600 वर्ष पूर्व कबीर परमेश्वर जी सतलोक से सशरीर चलकर आये तब अनेकों चमत्कार किये जो केवल समरथ भगवान ही कर सकता है इस प्रकार है...!!!
कबीर परमेश्वर जी ने मगहर रियासत में 14वी शताब्दी में पड़े भीषण अकाल को अपनी समर्थ शक्ति से टालकर वर्षा करके सबको जीवनदान दिया। हजारों हिंदू-मुसलमानों ने उपदेश लिया। एक 70 वर्षीय निःसंतान मुसलमान दंपती को पुत्र होने का आशीर्वाद दिया। वर्तमान में उस व्यक्ति का एक पूरा मौहल्ला बना हुआ है, नाम है "मौहल्ला कबीर करम"
स्वामी रामानंद जी के शिष्य सर्वानंंद जी एक बार कबीर साहेब से ज्ञान चर्चा करने गए।
कबीर साहिब ने उन्हें शास्त्रार्थ में हरा दिया। लेकिन उपस्थित लोगों ने सर्वानंद को धारा प्रवाह संस्कृत बोलते देख यह कहा कि सर्वानंद शास्त्रार्थ में जीत गए।
कबीर साहिब ने कहा कि आप सामने लिखे शास्त्रों की सच्चाई को भी नहीं मान रहे हो। जो जानबूझकर सोने का बहाना कर रहा है उसे जगाया नहीं जा सकता।
"कबीर जानबूझ साची तजे, करे झूठे से नेह, ताकि संगति हे प्रभु, स्वप्न में भी ना देह"
परमेश्वर कबीर जी ने स्वामी रामानंद जी, संत धर्मदास जी, संत गरीबदास जी, संत दादू जी तथा संत नानक देव जी को सत्यलोक में ले जाकर अपना परिचय करवाकर पृथ्वी पर शरीर में छोड़ा था।
मुर्दे को जिवित करना..!
कबीर साहेब ने दरिया में बह रहे मृत बालक कमाल तथा शेखतकी पीर मृत बेटी कमाली जो कई दिनों से कब्र में दफ़न थी, दोनों को हजारों लोगों के सामने जिवित किया था। समर्थ पूर्ण परमात्मा ऐसी ही आश्चर्य जनक लीलाएं करते हैं।
कबीर परमात्मा ने सिंकदर लोधी राजा का जलन का रोग समाप्त कर दिया।
साहेब कबीर जी ने सम्मन के मृत लड़के सेऊ के धड़ पर सिर लगा कर जीवित कर दिया था। कटे हुए का कोई निशान भी गर्दन पर नहीं था।
कबीर परमेश्वर ने एक मृतक गऊ तथा उसके बच्चे को जीवित कर दिया था जिसके टुकड़े सिंकदर लोधी ने करवाए थे।
‘मृत कमाल बालक को जीवित करना‘‘
किसी कबीले ने अपने 12 वर्षीय मृत लड़के का अंतिम संस्कार दरिया में जल प्रवाह करके कर दिया कबीर परमेश्वर ने अपनी वचन शक्ति से उस बच्चे को जीवित कर दिया तथा उसका नाम कमाल रख दिया।
कबीर परमेश्वर ने ऐसे कई अनगिनत चमत्कार किए हैं... जो सिर्फ पूर्ण परमेश्वर ही कर सकते हैं...क्योंकि वास्तव में कबीर परमेश्वर ही पूर्ण परमात्मा है ।
ऐसे ही सैकड़ो चमत्कार है जो कबीर साहिब जी ने किए जो अन्य कोई देव या महापुरुष नही कर सकता। वर्तमान में संत रामपाल जी महाराज एकमात्र पूर्ण संत है जो पूर्ण परमात्मा कबीर साहेब जी को प्राप्त करने की सही भक्ति विधि बता रहे हैं अधिक जानकारी के लिए देखिए साधना चैनल रात्रि 7:30 से 8:30 pm
No comments:
Post a Comment